Saturday 4 June 2016

एक अटूट रिश्ते के 43 साल

अमिताभ बच्चन - जया भादुड़ी  

- एकता शर्मा 

  अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी को 3 जून को 43 साल पूरे हो गए! इसी दिन 1973 को इन दोनों ने भोपाल में एक-दूसरे का हाथ थामा था। आज जहाँ समाज और फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों के टूटने के किस्से रोज सामने आ रहे हैं, अमिताभ-जया की जोड़ी उनके सामने एक मिसाल है। इन दोनों की प्रेम कहानी भी बेहद दिलचस्प है। पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में पढ़ाई के दिनों में ही जया अपना दिल दे बैठीं थीं। जया बच्चन जब पुणे में पढ़ाई कर रही थीं, तो उसी दौरान अमिताभ बच्चन यहां अपनी पहली फिल्‍म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए आए थे। जया की सहेलियां अमिताभ को लंबू-लंबू कहकर चिढ़ा रही थीं! लेकिन, जया ने ऐसा कुछ नहीं किया! उनके दिल में अमिताभ बच्चन की छवि संस्कारी और सादगी पसंद व्यक्ति की थी।
  जया और अमिताभ का का पहला परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर कराया था। बाद में इस फिल्म में अमिताभ की जगह धर्मेंद्र को ले लिया गया! 1973 में अमिताभ बच्चन और जया पहली बार 'ज़ंजीर' और उसके बाद 'अभिमान' फिल्म में नजर आए। इसी फिल्‍म के दौरान इन दोनों ने शादी करना तय कर लिया था! इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों छुट्टी मनाने विदेश जाना चाहते थे। लेकिन, अमिताभ के पिता ने साफ कह दिया कि यदि वे वह जया के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उन्हें पहले उनसे शादी करनी होगी। एक बेहद सादे समारोह में 3 जून 1973 को अमिताभ और जया की शादी हो गई थी।
  जया बच्चन जब पुणे में फिल्म की पढ़ाई कर रही थीं तो उसी दौरान अमिताभ बच्चन अपनी पहली फिल्‍म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए यहां आए। जया बच्‍चन उन्हें पहचानती थीं। जया बच्‍चन की सहेलियां अमिताभ को लंबू-लंबू कहकर चिढ़ा रही थीं लेकिन जया ने उन्हें संजीदगी से लिया। उनके मन में उस वक्त अमिताभ बच्चन की इमेज हरिवंशराय बच्चन के सादगी पसंद बेटे की थी। डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के लिए पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को कॉस्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्‍म से निकाल दिया गया। अमिताभ के लिए जया के दिल में मुहब्बत या हमदर्दी इसी घटना के बाद हुई! दोनों में अच्छी पहचान भी इसी फिल्म के सेट पर हुई थी।
 अमिताभ की बारात में उनके पिता समेत सिर्फ पांच बाराती आए थे। फिल्म इंडस्ट्री से सिर्फ गुलजार थे। दुल्हन की ओर से माता-पिता और बहनों के अलावा, कॉमेडियन असरानी और फरीदा जलाल बारात की अगवानी करने आए। शादी के बाद एक शानदार जश्न में पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए किया गया था। शादी के बाद भी जया फिल्में करती रहीं। ‘शोले’ फिल्म के दौरान जया मां बनने वाली थीं। इस ‌फिल्म के रिलीज होने के बाद जया ने श्‍वेता को जन्म दिया। मां बनने के बाद जया कुछ वक्त फिल्मों से दूर रहीं। अभिषेक के होने के बाद जया धीरे-धीरे करके फिल्मों से दूर होती गयीं। फिल्मों से दूर रहने का फैसला बच्चन परिवार का फैसला था!
  अमिताभ और जया ने 1972 से 1981 तक साथ में आठ फिल्में की! बंसी-बिरजू, एक नजर, जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, मिली, शोले और सिलसिला। बरसों बाद दोनों 'कभी खुशी-कभी गम' में साथ-साथ आए थे। अमिताभ बच्चन बनने के बाद जया का अपनी पृथक पहचान बनाए रखना असंभव था! क्योंकि, अभिनय के क्षेत्र में अमिताभ की ख्याति लगातार बढ़ रही थी! लेकिन, जया ने इसे संभव कर दिखाया। पहली हिन्दी फिल्म 'गुड्डी' में उन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र की दीवानी लड़की की भूमिका की थी! जबकि, दूसरी फिल्म राजश्री की 'उपहार' में ऐसी अल्हड़ लड़की का रोल किया था, जो प्रेम और शादी का अर्थ नहीं समझती है। इन दो फिल्मों के बाद ही उन्हें संजीदा अभिनेत्री के रूप में मान्यता मिली! जबकि, अमिताभ बच्चन ने अपनी कला और व्यवहार से दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजाया! दोनों की पहचान कभी उनके रिश्तों में बाधा नहीं बनी!
 अमिताभ की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा ऐसा भी है, जो हमेशा इस रिश्ते में चुभता सा है। वो है उनकी और रेखा की कथित लव-स्टोरी। जया-अमिताभ की शादीशुदा जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब रेखा के कारण दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। इसके बाद दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को पटरी पर लाए और आज वे एक सफल दंपत्ति की मिसाल की तरह सबके सामने हैं।
--------------------------