Sunday 1 January 2017

2016 - बॉलीवुड रिपोर्ट कार्ड

    'सुल्तान' और 'दंगल' ने परदे को बनाया अखाड़ा   

- एकता शर्मा 

  बीते साल में बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं हुआ! बहुत कम फ़िल्में हिट रही! बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो, ये साल भी औसत ही रहा। कुछ फिल्मों को छोड़कर किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया! साल 2016 में हिट और फ्लॉप फिल्मों का आंकडा भी एक सा ही रहा! हिट की सूची में चंद फ़िल्में हैं और फ्लॉप होने वाली फिल्मों की लिस्ट लंबी है। इस साल भी दो खानों का जलवा रहा! सलमान ने 'सुल्तान' बनकर दर्शकों का दिल जीता तो साल के आखिरी हफ्ते में आमिर 'का दंगल' बॉक्स ऑफिस लूट ले गया! बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की यहाँ तो एक ही फिल्म रिलीज हुई, वो भी नहीं चली! पर, इस अभिनेत्री ने हॉलीवुड में अपनी जगह जरूर बना ली! लेकिन, साल 2016 में बॉलीवुड में महिलाओं से जुडी कहानियों को ज्यादा जगह मिली! महिलाओं की कहानियां कहती हुई 10 से भी ज़्यादा फ़िल्में रिलीज़ हुई, जिन्होंने 'नायक प्रधान' हो चले बॉलीवुड की परिपाटी को तोड़ा! बरसों बाद बॉलीवुड में रियल सिनेमा दिखाई दिया! 2016 में कई बायोपिक फिल्में बनी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की! दंगल, नीरजा, अजहर, रुस्तम, सरबजीत, एमएस धोनी : दी अनटोल्ड स्टोरी और अलीगढ़ जैसी फिल्में इसी कड़ी का हिस्सा हैं। इस साल जिस तरह की फिल्मों को सफलता मिली, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दर्शकों का मिजाज बदल रहा है। नई पीढ़ी के दर्शकों की पसंद वे कहानियां देखने में ज्यादा है, जो सच्चाई  करीब हैं! मनगढंत फ़िल्मी कहानियों से अब दर्शक ऊबने लगे हैं! ये फिल्मकारों के लिए भी संकेत है।
   ये साल किसी एक एक्टर या एक्ट्रेस का नहीं रहा! जो भी फ़िल्में चली, वो अच्छी कहानी, अदाकारी और डायरेक्शन के कारण दर्शकों की पसंद में शामिल हुई! यदि सलमान खान की 'सुल्तान' चली तो अक्षय कुमार की 'रुस्तम' को भी पसंद किया गया। साल के जाते-जाते आमिर खान भी 'दंगल' में उतर आए और 'सुल्तान को पटखनी देने की कोशिश की! लेकिन, शुरुवाती दांव तो 'सुल्तान' का ही सही बैठा! नए साल में 'दंगल' क्या कमाल करती है, ये देखना है! जहाँ तक अच्छी फिल्मों का सवाल है सोनम कपूर ने भी नीरजा' से अपना दम दिखाया।
  बॉलीवुड के लिए 2016 भले ही बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा हो, पर कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। सलमान की 'सुल्तान' से लेकर अक्षय कुमार की 'रुस्तम' और टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूत की 'बागी' बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं। इस साल अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं, तीनों ने ही 100 करोड़ बिजनेस किया। सोनम कपूर की नीरजा, अमिताभ बच्चन की ‘पिंक’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। फिल्म की लागत के हिसाब से कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर रही सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’। इस फ़िल्म ने अपनी लागत से 260% ज्यादा की कमाई की! दूसरे नंबर पर है सलमान खान की कबीर खान निर्देशित 'सुल्तान।' इस फिल्म ने लागत के मुकाबले 234 % कमाई की है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘पिंक’ की कमाई का प्रतिशत 223.80 रहा!
 अक्षय कुमार की 'एयर लिफ्ट' चौथे नंबर पर है। इस फिल्म ने 219.5% का मुनाफ़ा कमाया। अक्षय की ही ‘रुस्तम’ पांचवे नंबर पर है। ‘रुस्तम’ ने 218.55% की कमाई की है। टाईगर श्राफ और श्रद्धा कपूर की 'बागी' का नंबर छठा रहा। बागी ने 100% कमाया! 'कपूर एंड सन्स' भी कामयाब फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म ने भी 34 करोड़ की कमाई की। इन फिल्मों के अलावा हाउसफुल-3, की एंड का, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और जय गंगाजल ने भी अच्छी कमाई की।
  कमाई के लिहाज सेज्यादातर फिल्मों के लिए बीता साल अच्छा नहीं रहा! कई हाई प्रोफाइल फिल्में जिनसे बड़ी कमाई की उम्मीद की गई, बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। 'घायल वन्स अगेन' बनाने में सनी देअोल ने जितने साल लगाए, यह फिल्म उतने दिन भी सिनेमाघरों में नहीं टिकी। फिल्म की कुल कमाई 40 करोड़ रही। चंद अच्छे एक्शन सीन इस कमाई की वजह बने, वरना कहानी ने तो पूरे पैसे डूबाने में कोई कसर नहीं बाकी रखी थी। 'अजहर' को बनाने में भी एकता कपूर की टीम ने काफी वक्त लिया। जो ट्रेलर में दिखाया जा रहा था जब दर्शकों को वो बड़े परदे पर देखने को नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जबरदस्त बुराई की। क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन की कुछ घटनाअों पर बनी इस फिल्म ने केवल 33 करोड़ रुपए की कमाए।
  एडल्ट कॉमेडी तो अक्सर फायदे का सौदा रही हैं, ऐसे में एकता कपूर की फ्रेंचाइज 'क्या कूल हैं हम' की तीसरी कड़ी का टिकट खिड़की पर बुरी तरह गिरना चौंकाता है। अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' से टकराना इसे भारी पड़ा। फिल्म मात्र 31 करोड़ रुपए ही कमा पाई। ऐश्वर्या राय बच्चन की 'सरबजीत' का जबरदस्त प्रचार हुआ। जब यह रिलीज हुई तो बायोपिक होने का फायदा भी इसे नहीं मिल पाया। अोमंग कुमार बुरी तरह एक्सपोज हुए खामियाजा ऐश्वर्या राय ने भी भुगता। फिल्म को मिले केवल 31 करोड़। कटरीना कैफ ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करके खूब लंबी उड़ान भरी। लेकिन, जब 'फितूर' में अकेले पूरी फिल्म का जिम्मा उठाने की बात आई तो कटरीना की असलियत सामने आई। फिल्म जबरदस्त फ्लॉप साबित हुई और केवल 19 करोड़ रुपए ही वसूल हो पाए।
  इस बार कम बजट की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इसके उलट बड़े बजट की फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं। लीक से हटकर और कम बजट में बनी कई फिल्मों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इनमें की एंड का, पिंक, कपूर एंड संस, बागी, उड़ता पंजाब और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्में शामिल है। वजीर ने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ कमाई की, जबकि इसकी लागत उतनी नहीं थी! 'की एंड का' ने 51 करोड़ की शानदार कमाई की तो बागी ने 76 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। आलिया और शाहरुख़ की ;डियर जिंदगी' ने बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ।
 जबकि, जय गंगाजल, वजीर, सनम रे, अजहर, सरबजीत, ढिशूम, हैप्पी भाग जाएगी और 'शिवाय' जैसी फिल्मों को औसत सफलता मिली। इस साल बड़े बजट और बड़े सितारों वाली कई फिल्में फ्लॉप हुईं। इनमें घायल वंस अगेन, मोहन जोदाड़ो, क्या कूल हैं हम, मस्तीजादे, फितूर, अलीगढ़, रॉकी हैंडसम, फैन, तीन, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, ए फ्लांइग जट, अकीरा, मिर्जिया, बार बार देखो, रॉकऑन-2, फोर्स-2, कहानी-2 और 'बेफिक्रे' जैसी फिल्में शामिल हैं।
000000000000

चली नहीं पर पसंद की गई कुछ फ़िल्में

  जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े, वही फिल्म हिट है, ऐसा नहीं होता! कुछ फ़िल्में कमाई के लिहाज से हिट नहीं होती, पर दर्शक और समीक्षक उन्हें पसंद करते हैं। ‘वज़ीर’ अमिताभ बच्चन की ऐसी ही एक शानदार फिल्म रही। हंसल मेहता की ‘अलीगढ़’ साल की सबसे अलग फिल्म रही, मगर दर्शक इसे पचा नहीं पाए! ऐसी फिल्मों के न चलने से पता चलता है कि दर्शकों की पसंद क्या है! शाहरूख की ‘फैन’ एक अलग कोशिश थी, मगर फिल्म का अंत असहनीय है। अश्विनी तिवारी की ‘नील बट्टे सन्नाटा’ ने सबसे अधिक चौंकाया। मां और बेटी का स्कूल की एक ही क्लास में पढ़ने जाना जैसी फिल्म बनाना ही हिम्मत का काम है! इस जैसी फिल्म को बार-बार देखा जाना चाहिए।
    नागेश कुकनूर की 'धनक' एक बेहतरीन फिल्म थी। तीन, रमन राघव-2 पूरी तरह अभिनय केंद्रित फ़िल्में रहीं! सबसे अलग 2016 को याद रखा जाना चाहिए ‘उड़ता पंजाब’ के लिए। कल को दर्शक किस तरह की फ़िल्में देखना चाहते हैं, ये फिल्म उसका एक संकेत भी है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर कैंची चाहे जितनी चलाई हो, पर विवादस्पद जरूर बना दिया! बीते साल जिन फिल्मों की उम्मीदें धराशाई हुई, उनमें आशुतोष गोवारिकर की ‘मोहनजो दाड़ो' सबसे आगे खड़ी है! ये एक चेतावनी भी है कि उस इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाना चाहिए, जिसके बारे में पता न हो! फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ एक नया कॉमेडी प्रयोग थ! लेकिन, हजम नहीं किया जा सका! आलिया भट्ट को लेकर दर्शकों में जो भी भावना हो, पर उनकी फिल्म ‘डियर ज़िंदगी’ को साल की उपलब्धि कहा जा सकता है।
000000000000

औरतों की आवाज़ ज्यादा मुखर हुई!

   हिंदी फ़िल्मों की इस बात पर आलोचना की जाती है कि इन फ़िल्मों में महिलाओं को दूसरा दर्जा दिया जाता है। लेकिन, 2016 में बॉलीवुड में महिलाओं की कहानियों को अच्छी जगह मिली। महिलाओं की कहानियों को कहती हुई ऐसी 10 से ज़्यादा फ़िल्में रिलीज़ हुई। 2016 में बॉलिवुड ने ऐसी कई फ़िल्में दर्शकों को दी जिनमें महिलाओं को लीड रोल या उनका नजरिया सामने आया। 'कहानी-2' छोटी बच्चियों के साथ चारदीवारी में होने वाले यौन शोषण पर आधारित है। इस फिल्म में विद्या बालन ने गज़ब का अभिनय किया है। एक महिला मुक्केबाज़ या खिलाड़ी के समक्ष आने वाली परेशानियों को दिखाती 'साला खड़ूस', एक महिला की ज़िंदगी में शिक्षा की ज़रुरत को दर्शाती 'निल बटे सन्नाटा', अपनी धुनों को तलाश करती एक महिला संगीतकार की कहानी 'जुगनी' या फिर पुलिस की वर्दी पहने 'जय गंगाजल' की प्रियंका चोपड़ा! साल 2016 इसलिए भी याद रखा जाएगा कि इस साल में महिलाएं 70 एमएम के पर्दे पर सिर्फ़ शो पीस नहीं रही!
  'दंगल' का डायलॉग 'म्हारी छोरियां, छोरो से कम हैं के?' फ़िल्म के कथानक को स्पष्ट कर देती हैं। आमिर ख़ान की इस फ़िल्म में एक पहलवान पिता का कुश्ती जैसे 'मर्दों' के खेल में अपनी बेटियों को लाना, लड़कियों के लिए बनाई गई सामाजिक रीतियों और बंधनो को तोड़ना ख़ूबसूरती से फिल्माया गया है। एयर होस्टेस नीरजा भनोट ने 1986 में हाईजैक हुए एक विमान के यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी जान दाँव पर लगा दी थी! नीरजा की ज़िंदगी पर बनी इस फ़िल्म ने दिखाया कि कैसे मुश्किल परिस्थिति में भी एक 'लड़की' अपना आपा नहीं खो सकती पर एक 'लड़का' भयभीत हो सकता है। 2012 में निर्देशक सुजॉय घोष और अभिनेत्री विद्या बालन की सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म 'कहानी' का सीक्वल 'कहानी-2' बच्चियों के साथ घर की चारदीवारी में होने वाले यौन शोषण जैसे गंभीर विषय पर आधारित है।
   गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर ज़िंदगी' महिला निर्देशक का नज़रिया होने के कारण ताज़गी भरी फिल्म रही! एक युवा कैमरा वूमन जो ख़ुद की एक फ़िल्म निर्देशित करना चाहती है, लेकिन उसे गॉडफ़ादर का सहारा नहीं है। मुंबई जैसे महानगर में सिंगल होने के कारण किराए के घर से निकाल दी गई! फ़िल्म दर्शकों को एक लड़की की मनोदशा से मिलवाती है। 'पिंक' में अमिताभ के कहे एक डॉयलॉग ने नारीवाद से जुड़े कई सवालों पर विराम लगा दिया! अमिताभ कहते हैं, 'नो अपने आप में एक वाक्य है और इसे किसी स्पष्टीकरण की ज़रूरत नहीं!'
  लीना यादव कि फ़िल्म 'पार्च्ड' के चर्चा में आने का कारण रहा अभिनेत्री राधिका आप्टे का एक टॉपलैस दृश्य! राजस्थान के एक छोटे से गाँव में पितृसत्ता, बाल विवाह, दहेज, विवाहेत्तर बलात्कार जैसे गंभीर विषयों को दिखाया! फिल्म में दिखाया कि कैसे डिजिटल हो रहे भारत में अभी भी महिलाएं कुरीतियों का शिकार हैं और सभ्य समाज में रहते हुए भी दूसरे दर्जे का जीवन जीने को मज़बूर हैं! 'की एंड का' ने समाज में लड़के और लड़कियों के लिए निर्धारित भूमिकाओं पर सवाल उठाए! फ़िल्म की अच्छी बात यह है कि यह न सिर्फ़ सवाल उठाती है, उसका समाधान भी दिखाती है। फ़िल्म का हीरो अपनी मां की तरह एक घर चलाने वाला शख़्स बनना चाहता है और वहीं फ़िल्म की हीरोईन घर से बाहर निकल कर पैसे कमाने वाली भूमिका में है।
000000000000

असल जिंदगी पर बनी फिल्मों ने किया राज

  अब बॉलीवुड के डायरेक्टर्स असल जिंदगी पर ज्यादा फ़िल्में बना रहे हैं। ये फिल्में काफी अच्छा बिजनेस भी कर रही हैं। इन फिल्मों ने अच्छा बिजनेस करके साबित कर दिया कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए एक्शन और कॉमेडी की जरूरत नहीं होती! कहानी को अच्छा डायरेक्टर और सही एक्टर मिल जाए तो असल जिंदगी पर बनी फिल्में, काल्पनिक कहानियों से कहीं ज्यादा दमदार साबित होती हैं।
    2016 में कई बायोपिक फिल्में बनी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की! दंगल, नीरजा, अजहर, रुस्तम, सरबजीत, एमएस धोनी : दी अनटोल्ड स्टोरी और अलीगढ़ जैसी फिल्में इसी कड़ी का हिस्सा हैं। इनमें भी 'अजहर' और 'अलीगढ़' नकार दी गई! सबसे सफल फिल्मों में रुस्तम रही जिसमें अक्षय कुमार ने नौसेना अधिकारी के एम नानावटी के रोल में नजर आए! नानावटी पर हत्या का सनसनीखेज मुकदमा चला था। साल के अंत में परदे पर उतरी 'दंगल' हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट की कहानी है जो अपनी दो बेटियों को पहलवानी गुर सिखाने में सफल हो जाता है! आमिर खान ने पहलवान के किरदार में एक बार फिर अपना लोहा मनवा दिया। 'नीरजा' साल की ऐसी फिल्म है जिसने कमाई तो की ही, सोनम कपूर की एक्टिंग से भी दर्शकों को रूबरू करवाया! ओमंग कुमार निर्दशित फिल्म 'सरबजीत' असल जिंदगी पर उस भारतीय कैदी  थी, जिसे पाकिस्तान की पुलिस ने आतंकवादी समझकर वहां कैद कर लिया था। सरबजीज की भूमिका रणदीप हुडा ने निभाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के विवादास्पाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म 'अजहर' भी रिलीज हुई। लेकिन, चली नहीं! इसके अलावा अन्ना हजारे, वीरप्पन, बुधिया सिंह जैसी फिल्में भी भी रिलीज हुई, लेकिन इन्हें दर्शकों ने नकार दिया।  
0000000000

खुलेपन का तड़का, दर्शकों को नहीं पचा!  

   बॉलीवुड में बीते साल में बहुत से ऐसी फिल्में आई जिनमें कहानी का पता नहीं था! ये फ़िल्में अपने बदन दिखाऊ दृश्यों की बदौलत दर्शकों के बीच बनी रहीं! ऐसी फिल्मों में 'ए दिल है मुश्किल को लिया जा सकता है जिसमें रणबीर कूपर, एश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान के लव सीन्स जलवा छाया रहा! इस  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म में रणबीर और एश्वर्या ने जबरदस्त सीन्स दिए, जिस कारण ये फिल्म लोगों के बीच अपनी जगह बना पाई।
   ऐसी ही एक फिल्म 'बेफिक्रे' भी है जिसका युवा दर्शकों को बेहद इंतजार था! इस फिल्म में भी कहानी नदारद थी। फिल्म में वाणी कपूर ने खुलकर प्रदर्शन किया और रणबीर सिंह के साथ किसिंग सीन्स दिए। अजय देवगन के बैनर की फिल्म 'पॉर्चेड' भी इसी तरह की फिल्म रही। ये फिल्म पीरियड मेलोड्रामा थी! कहानी अच्छी थी, पर आज की डिमांड के मुताबिक नहीं! लेकिन, अपने इंटीमेंट दृश्यों के कारण ये फिल्म सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही।
  'ए स्कैंडिल' इस तरह की फिल्मों में से ही एक है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी आमद तक दर्ज नहीं करा सकी! जबरदस्त इंटीमेट सीन्स के बावजूद ये फिल्म दर्शकों के बीच जगह बना पाने में असफल साबित हुई! किसिंग सीन्स के साथ रिलीज हुई फिल्म 'वजह तुम हो' भी दर्शकों द्वारा नकार दी गई। 'वन नाइट स्टैंड' को इस साल की सर्वाधिक न्यूड सीन्स वाली फिल्म माना जा सकता है। फिल्म में सनी लियोनी और तनुज वीरवानी की जोड़ी रोमांस करती नजर आई! अपने खुले दृश्यों के बावजूद फिल्म मात्र 2.21 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पाई!
0000000

जग घुमियां तेरे जैसा ना कोई 

   बॉलीवुड की फिल्मों के कई गानों ने बीते साल में जमकर धूम मचाई। इन गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। कई गाने तो ऐसे रहे, जो फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यूट्यूब पर हिट हो गए। 2016 के वे गाने, जिन्होंने इस साल के हिट गानों में अपनी जगह बनाई! इनमें सुल्तान, सनम रे और रुस्तम के गानों ने खूब तारीफ बटोरी! इस साल सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गानों में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का गीत 'जग घुमिया तेरे जैसा न कोई' माना जा सकता है!
   इसी फिल्म के गीत 'बेबी को बेस पसंद है' को भी लोगों ने पसंद किया! अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का गाना 'तेरा संग यारा' बॉलीवुड के साल के लोकप्रिय गानों में से एक है। इस गाने को अतिफ असलम ने गाया है। 'दंगल' के गाने 'ऐसी धाकड़ है' को भी सुनने वाले मुरीदों की भी कमी नहीं रही। रणबीर सिंह की 'बेफिक्रे' बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कलेक्शन न दे पाई हो, लेकिन फिल्म का गाना 'कुड़ी नशे सी चढ़ गई' काफी रास आया। फिल्म 'बार बार देखो' का गाना 'तेनु काला चश्मा' के तो कहने ही क्या हैं। ये गाना रिमिक्स है, पर इसे बहुत पसंद किया गया।
   'ऐ दिल है मुश्किल' का टाइटल ट्रैक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इस साल शाहरुख खान ​अभिनीत फिल्म 'फैन' का गाना 'जबरा फैन' भी काफी पॉपुलर हुआ। 'सनम रे' भले से न चली हो, लेकिन फिल्म का गाना 'हुआ है आज पहली बार' को यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने देखा। करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का गाना 'संइयाजी से ब्रैकअप हो गया' तो दिल वालों को काफी पसंद आया। 'कपूर एंड सन्स' का आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्राा पर फिल्माया गया गाना 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' की मस्ती भी जमकर चली! बादशाह की आवाज ने इसने किसी का दिल जीता।
000000000000

सोनम, अनुष्का से आगे रही आलिया 

  बॉलीवुड की कुछ हीरोइनों ने बीते साल अपनी अदाकारी से कमाल किया है। दर्शकों और क्रिटिक्स की नज़र में ही नहीं, बॉक्स ऑफ़िस पर भी इसका असर दिखाई दिया। 2016 में बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस के हिसाब से 2016 की सबसे कामयाब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रही! उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हुईं। सलमान ख़ान के साथ ‘सुल्तान’ और रणबीर कपूर के साथ ‘ऐ दिल है मुश्किल!' ‘सुल्तान’ ने जहां 300.45 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया, वहीं ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने 113 करोड़ जमा किए। दूसरी कामयाब अभिनेत्री एक्ट्रेस रहीं इलियाना डिक्रूज़। उनकी इस साल अक्षय कुमार के साथ 'रुस्तम' आई, जिसने 127 करोड़ का बिजनेस किया।
  सोनम कपूर की इस साल एक ही फ़िल्म ‘नीरजा’ रिलीज़ हुई! लेकिन, इस फ़िल्म के आधार पर सोनम इस साल की तीसरी सबसे कामयाब हीरोइन हैं। क्योंकि, उनकी फ़िल्म ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया। जैकलिन फर्नांडिस के लिए 2016 कुछ ख़ास रहा। उनकी तीन फ़िल्मों ‘ढिशूम’ (70 करोड़), ‘अ फ्लाइंग जट’ (38.61) और ‘हाउसफुल 3’ (107) में लीड रोल्स में दिखाई दीं। इस आधार पर जैकलिन 2016 की चौथी सबसे कामयाब एक्ट्रेस हैं।
  पांचवीं पायदान पर ऐश्वर्या राय हैं। ऐश की ‘सरबजीत’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आईं। ‘सरबजीत’ ने 29 करोड़, जबकि ‘ऐ दिल है मुश्किल' ने 113 करोड़ का कलेक्शन किया। छठे नंबर पर आलिया भट्ट हैं, जिनकी 2016 में तीन फ़िल्में डियर ज़िंदगी, उड़ता पंजाब और ‘कपूर एंड संस’ रिलीज़ हुईं। इन तीनों फ़िल्मों के कलेक्शंस का औसत कलेक्शन 66 करोड़ रहा। लेकिन, एक्टिंग के मामले में करीना ने नई पहचान जरूर बनाई है। सातवें नंबर पर करीना कपूर हैं। करीना इस साल ‘की एंड का’ और ‘उड़ता पंजाब’ में नज़र आईं। 'की एंड का' ने जहां 51.62 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं ‘उड़ता पंजाब’ को 59.60 करोड़ मिले। आठवीं पॉजिशन पर श्रद्धा कपूर हैं, जिनकी दो फ़िल्में आईं। ‘बाग़ी’ ने जहां 76 करोड़ जमा किए, वहीं ‘रॉक ऑन 2’ 12 करोड़ पर सिमट गई। इन कलेक्शंस का एवरेज 44 करोड़ रहा। प्रियंका चोपड़ा की इस साल एक ही फ़िल्म ‘जय गंगाजल’ रिलीज़ हुई, जिसका बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन लगभग 38 करोड़ रहा! इस कलेक्शन के आधार पर प्रियंका रैंकिंग में नवीं पॉजिशन पर रहीं। टॉप-10 की अंतिम पायदान पर सोनाक्षी सिन्हा रहीं। उनकी इस साल ‘अकीरा’ और ‘फोर्स-2’ में दिखाई दीं।
---------------------------------------------------------------------------