Sunday 2 October 2016

'गरबा' और 'डांडिया' से ग्लैमर का तड़का

- एकता शर्मा 
  नवरात्रि में देवी प्रतिमा के सामने होने वाला गुजरात का परंपरागत लोक नृत्य 'गरबा' और 'डांडिया' कब फिल्मों के परदे पर पहुँच गया, पता ही नहीं चला! फिल्मों में इस चलन के बारे में कोई दावा तो नहीं किया जा सकता! पर, 70 के दशक तक की फिल्मों में ये कम ही दिखाई दिया! धार्मिक गीत तो ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में भी होते थे, पर उसमें गरबा या डांडिया का तड़का बाद में लगा! 'सरस्वती चंद्र' का नूतन पर फिल्माया गीत 'मैं तो भूल चली बाबुल का देस' जरूर गरबे का रंग लिए था। दरअसल, परदे पर डांडिया या गरबा गीतों को भक्ति, मोहब्बत और ग्लैमर का प्रतीक माना जाता हैं। इस तरह के गीतों को फिल्माने में बड़े केनवस का इस्तेमाल होता है। सैकड़ों जूनियर डांसरों के बीच भारी-भरकम कपडे और गहने इसकी खासियत होते। लेकिन, ये न तो विशुद्ध डांडिया होता है, न गरबा! वास्तव में अधिकांश फिल्मों में इन दोनों नृत्य शैलियों का घुलामिला रूप होता है। 
   बॉलीवुड के हर बड़े एक्टर  एक्ट्रेस ने परदे पर डांडिया किया है! अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्म 'सुहाग' में 'नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम' फिल्माया गया था। इसमें भक्ति के साथ फिल्म का अहम् मोड़ भी था! 'काई पो चे' का गीत 'परी हूँ मैं ...' भी गरबा पंडालों में सबसे ज्यादा बजने वाला गीत है। 'ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस' में ऐश्वर्या रॉय 'डोला डोला ... ' पर थिरकी थी। 'मिर्च मसाला' फिल्म में भी गरबा शैली का एक डांस स्मिता पाटिल, दीप्ति नवल और सुप्रिया और रत्ना पाठक पर फिल्माया था। 'अवतार' में ‘चलो बुलावा आया है ...' का आज भी हर कोई दीवाना है। 'जय संतोषी माँ' के गीत 'मैं तो आरती उतारूं रे ... ' भक्‍तों की पहली पसंद है। ऐसे गीत दर्शकों की धार्मिक भावनाओं के लिए आइटम के तौर पर फिल्माए गए हैं। 
 आमिर खान ने भी 'लगान' में ग्रेसी सिंह के साथ गरबा शैली में 'राधा कैसे न जले ... ' पर गरबा किया था। यह गीत आमिर और ग्रेसी सिंह के बीच मनुहार का चित्रण था। आमिर खान तो 'लव लव लव' में जूही चावला के साथ 'डिस्को डांडिया ... ' पर थिरके थे। 'आप मुझे अच्छे लगाने लगे' में रितिक रोशन और अमीषा पटेल के साथ गरबा नृत्य पर थिरके थे। 'मैं प्रेम की दीवानी हूँ' में करीना कपूर स्टेज पर रितिक रोशन के लिए 'बनी बनी मैं तो बनी ... ' गीत पर गरबा करते हुए प्यार का इज़हार करती है। 'प्रतिकार' फिल्म के 'चिट्ठी मुझे लिखना ... ' गीत को डांडिया शैली में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्माया था।
  दक्षिण की कई फिल्मों में भी डांडिया और गरबा का मिला-जुला रूप दिखाई दिया! जबकि, उस इलाके में इस लोक नृत्य जानने वाले कम। 'कांधलर धिनम' (वैलेंटाइन डे) में गरबा और डांडिया था। इस फिल्म को हिंदी में 'दिल ही दिल में' नाम से डब करके रिलीज़ किया गया! इसमें 'चाँद उतर आया है ज़मीन पे गरबे की रात में' सोनाली बेंद्रे और कुणाल सिंह पर फिल्माया था। जबकि, संजय लीला भंसाली की फ़िल्में गुजराती पृष्टभूमि वाली होती हैं, इसलिए उनमें गरबा या डांडिया एक आइटम सॉंग जैसा होता है। 'हम दिल दे चुके सनम' के 'ढोली तारो ढोल बाजे' में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच का पनपते रोमांस को उभारा गया था! ' गोलियों की रासलीला : रामलीला' के 'नगाडा संग ढोल बाजे' में दीपिका पादुकोण के घेरदार लहंगे ने डांस को नया कलेवर दिया था। सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े स्टार फिल्मों में डांडिया और गरबा तो कर चुके हैं।लेकिन, शाहरुख खान पर अभी तक गरबा या डांडिया शैली का कोई डांस नहीं फिल्माया गया! लेकिन, शायद आने वाली फिल्म 'रईस' में वे भी गरबा करते नज़र आएंगे। 
--------------------------------------------------------




No comments:

Post a Comment