Saturday 30 September 2017

खामोश हो गया हिंदी सिनेमा का ये विदेशी कलाकार

श्रद्धांजलि : टॉम ऑल्टर

- एकता शर्मा 

  हिंदी फिल्मों के जाने-माने विदेशी एक्टर टॉम ऑल्टर का निधन हो गया। वे स्क्वॉमस सेल कार्सिनोमा (स्किन कैंसर) से पीड़ित थे और कैंसर की चौथी स्टेज में थे। टॉम ने टीवी और फिल्मों के अलावा थियेटर में भी लंबे समय तक काम किया। फिल्मों में आने से पहले वे स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे। वे पहले ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लिया था। अच्छे एक्टर के अलावा ऑल्टर लेखकर भी रहे। उन्होंने एक नॉन फिक्‍शन और दो फिक्‍शन किताबें लिखीं।

   300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके टॉम ने 1990 में टीवी शो 'जुनून' में केशव कालसी का किरदार निभाया था। ये शो पांच साल तक चला था। उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म 'चरस' से 1976 में फिल्मों में काम की शुरुआत की थी। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से उन्होंने 1974 में डिप्लोमा करने के दौरान उन्हें गोल्ड मैडल मिला था। टॉम ने कई फिल्मों में विदेशी विलेन  किरदार किये। कला और फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए 2008 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। टॉम उर्दू साहित्य में भी रुचि रखते थे। उन्होंने मिर्जा गालिब का किरदार भी किया था।
  1977 में ऑल्टर ने नसीरुद्दीन शाह के साथ मिलकर 'मोल्टे प्रोडक्शन' के नाम से एक थियेटर ग्रुप बनाया था। वे थियेटर में लगातार सक्रिय रहे। उनकी खास फिल्मों की बात करें, तो परिंदा, शतरंज के खिलाड़ी और क्रांति जैसी फिल्में शामिल हैं। वे आखिरी बार 'सरगोशियां' में नजर आए थे। 
  टॉम आल्टर ने एक बार एक पुस्तक के विमोचन दौरान कहा था कि मेरी पहली मुहब्बत ने मुझे हिंदी सिखा दी। वह इतनी खूबसूरत थी, जिसे देख-देखकर मै हिंदी सीख गया। उन्होंने बेबाकी से अपनी पहली मुहब्बत का बखान किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पहली मुहब्बत हिंदी टीचर थी, जिसे देख और सुनकर उन्होंने हिंदी सीख लिया। तब मैं कक्षा चौथी में पढ़ता था। उन्हीं की बदौलत आज फिल्म इंडस्ट्री में हूं। टॉम आल्टर ने कहा था कि कोई उनकी उम्र के बारे में सवाल न करें। मै आज भी जवान हूं। उन्होंने सही कहा था, ये उम्र उनके जाने की भी नहीं थी, पर चले गए।
-----------------------------------------------------------------

Monday 25 September 2017

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम भी निभाएं

- एकता शर्मा 

 बच्चों की सबसे बड़ी कमजोरी उनका भोलापन है। उनका यही भोलापन उन्हें बच्चा बनाए रखता है। लेकिन, उनका यही भोलापन ही डर, अवसाद और अकेलेपन को खुलकर कह नहीं पाता। दूसरी तरफ हम बच्चों की बातों को खास अहमियत नहीं देते। बच्चों के भोलेपन के शिकारी ऐसी ही स्थिति का फायदा उठाकर अपनी कुंठाओं की पूर्ति करते हैं। अकसर देखा गया है कि बच्चों के उत्पीड़न में वहीं लोग शामिल होते हैं, जिन पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। लेकिन, यहाँ परिजनों की भी जिम्मेदारी है कि वे स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा के इंतजामों पर खुद नजर रखें। सिर्फ पेरेंट्स मीटिंग में जाकर अपनी औपचारिक पूरी न करें। 
000 
     केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा बच्चों की सुरक्षा की स्थिति को लेकर देशभर में किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक हर दो बच्चों में से एक को स्कूल में यौन शोषण का शिकार बनाया जा रहा है। पिछले सालों में राष्ट्रीय बाल अधिकार पैनल को स्कूलों में बच्चों के साथ यौन शोषण और उत्पीड़न की सैकड़ों शिकायतें मिली है।    यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 65 फीसदी बच्चे स्कूलों में यौन शोषण के शिकार होते हैं। इनमें 12 वर्ष से कम उम्र के लगभग 41 से 17 फीसदी, 13 से 14 साल के 25.73 फीसदी और 15 से 18 साल के 33.10 फीसदी बच्चे शामिल हैं। यह सच्चाई हमारी शिक्षा व्यवस्था की बुनियाद को हिला देने वाली है।
  इस बात से इंकार नहीं कि पिछले कुछ सालों से स्कूलों में बच्चों के शोषण और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मुताबिक स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाली शारीरिक प्रताड़ना, यौन शोषण, दुर्व्यवहार, हत्या जैसे मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई। आज बच्चों के लिए हिंसामुक्त और भयमुक्त माहौल में शिक्षा देने का सवाल बहुत बड़ा सवाल बन गया हैं। देखा गया है कि स्कूलों में बाल उत्पीड़न के दर्ज हुए मामलों में अधिकांश मामले हिंदी भाषी राज्यों के हैं। 
  सामान्य तौर से हमारे आसपास बच्चों के साथ होने वाले दुराचारों को गंभीरता से नहीं लिए जाने की मानसिकता है। इस तरह हम बच्चों पर होने वाले अत्याचारों पर चुप रहकर उसे जाने-अनजाने में प्रोत्साहित कर रहे हैं। जबकि, बच्चों को दिए जाने वाली तमाम शारारिक और मानसिक प्रताड़नाओं को तो उनके मूलभूत अधिकारों के हनन के रुप में देख जाने की जरूरत है, जिन्हें कायदे से किन्हीं भी परिस्थितियों में बर्दाश्त नहीं किए जाने चाहिए। लेकिन, सरकार ने स्कूलों में सुरक्षित बचपन से जुड़े कई तरह के सवालों के साथ उनसे जुड़ी मार्गदर्शिका तैयार किए जाने की मांग को लगातार अनदेखा किया है। स्कूलों में उत्पीड़न के मामले में पीड़ित बच्चों को किसी उम्र विशेष में नहीं आंका जा सकता! लेकिन, अधिकांश मामलों में यौन उत्पीड़न से पीड़ित बच्चों में 8 से 12 साल तक आयु-समूह के बच्चों की संख्या सर्वाधिक रही है। 
 बच्चों के सुरक्षित बचपन के लिए सरकार ने जहाँ बजट में मामूली बढ़ोत्तरी की है, वहीं इसके लिए देश में पर्याप्त कानून, नीतियां और योजनाएं हैं। इनके बावजूद महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 65 प्रतिशत बच्चे महज शारारिक प्रताड़नाएं भुगत रहे हैं। जाहिर है कि समस्या का निपटारा केवल बजट में बढ़ोतरी या सख्ती और सहूलियतों के प्रावधानों से मुमकिन नहीं हैं। बल्कि, इसके लिए मौजूदा शिक्षण पद्धतियों को नैतिकता और सामाजिकता के अनुकूल बनाने की भी जरूरत है। इसी के साथ बच्चों के सीखने की प्रवृतियों में सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की प्रवृति को भी शामिल किया जाना भी जरुरी है। 
  विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक शारारिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक, दुर्व्यवहार, लैंगिक असामानता इत्यादि बाल उत्पीड़न के अंतर्गत आते हैं। फिर भी बच्चों के उत्पीड़न के कई प्रकार अस्पष्ट हैं और उन्हें परिभाषित करने की संभावनाएं अभी बनी हुई हैं। दूसरी तरफ राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो बच्चों के उत्पीड़न से जुड़े केवल वहीं मामले देखता है, जो पुलिस-स्टेशनों तक पहुंचते हैं। जबकि, प्रकाश में आए मामलों के मुकाबले अंधेरों में रहने वाले मामलों की संख्या हमेशा से ही कई गुना तक अधिक होती है। 
000
(लेखिका पेशे से वकील और बाल और महिला संरक्षण अभियानों से सम्बद्ध हैं)
---------------------------------------------------------------------------------------

लम्बे ब्रेक के बाद संजय दत्त फिर परदे पर!

- एकता शर्मा 

  संजय दत्त ने 5 साल बाद फिल्‍मों में वापसी की हैं। उनकी फिल्म 'भूमि' रिलीज हो गई, जो बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी है। इस फिल्म में अदिती राव हैदरी ने संजय की ऑन स्क्रीन बेटी का किरदार निभाया है। फिल्म में बाप बने संजय दत्त अपनी बेटी को लेकर काफी पजेसिव रहते हैं। वो चाहते हैं कि उनकी बेटी जल्दी से एक अच्छे से लड़के के साथ शादी करके अपना घर बसा लें। लेकिन, उसकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आता है जिस कारण उसके सारे सपने टूट जाते हैं। आखिरी में संजय खुद अपनी बेटी को एक चरित्रहीन लड़की बताते हैं। इसके अलावा जब आस-पड़ोस के लोग कहते हैं कि एक लड़की की वजह से पूरा मोहल्ला बदनाम हो रहा है, तो वे कहते हैं 'न मोहल्ला रहेगा और न बदनामी।' ये फिल्म एक पिता के बदले की कहानी है। 
  संजय दत्त के पास फिल्मों की लम्बी लाइन है। एक फिल्म 'दत्त' तो उनके जीवन पर ही बन रही है जिसमें संजय दत्त का किरदार रणवीर कपूर ने निभाया है। अपनी वापसी के साथ संजय बड़े पर्दे पर एक फिल्म में खलनायक भी बनेंगे। अजय देवगन के प्रोडक्शन बैनर में बनने वाली इस फिल्म में संजय दत्त एक डॉन के रोल में नजर आ सकते हैं। यह फिल्म साल 2014 में आई तमिल कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म 'जिगरथांडा' का रीमेक है। 
  वास्तव में ये संजय की दूसरी नहीं, बल्कि तीसरी पारी है। 'रॉकी' से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाले संजय के कैरियर को पहला ब्रेक तब लगा था, जब उनका नाम मुंबई बम कांड से जुड़ा था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तब जेल काटने के बाद वे परदे पर लौटे थे। अब फिर वे सजा काटने के बाद दर्शकों के सामने आए हैं। करीब दर्जनभर फिल्मों में 'भाई' भूमिका निभाने वाला ये कलाकार अब एक बेटी के मजबूर पिता में दर्शकों के सामने है।     
  जेल की सलाखों में कैद रहे अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी खुद किसी फिल्म से कम नहीं है। 2 मार्च 1993 के मंबई बम धमाकों में जब उनका नाम सामने आया था तो दुनिया सन्न रह गई थी। संजय दत्त आरोपों के घेरे में थे, लेकिन वो दोषी ठहराए गए। अवैध हथियार रखने के मामले में। मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गई और उन्होंने सजा भी काट ली। आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी फिल्म स्टार संजय दत्त ने पुणे की यरवदा जेल में एक आम कैदियों जैसी जिंदगी ही गुजारी। सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई थी। लेकिन, अच्छे चाल-चलन की वजह से जेल प्रशासन की अनुशंसा से संजय दत्त को एक सौ पांच दिन पहले ही रिहाई मिल गई। 
  अपने जमाने के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त नाजों से पले थे। संजय दत्त अपनी पहली फिल्म 'रॉकी' से ही लोगों के दिलों पर राज करने लगे थे। 90 के दशक में जब संजय दत्त का सितारा बुलंद था, तभी एक के बाद एक तेरह धमाकों से मुंबई दहल गई! फिर सामने आई धमाकों के साजिश की वो कहानी जिसने फिल्मों के इस हीरो को जिंदगी का विलेन बना दिया था। 
------------------------------------------------------

सरकार की 'कैशलेस-पॉलिसी' में क्रिकेट एसोसिएशन ही साथ नहीं!

- एकता शर्मा 

   इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच होने वाला है। इसके टिकट भी काफी महंगे हैं। लोगों ने घंटों लाइन में लगकर इस मैच के टिकट खरीदे। लेकिन, ख़ास बात ये कि सभी टिकट नकद में बेचे गए। क्रिकेट एसोसिएशन ने बकायदा अख़बारों में विज्ञापन देकर स्पष्ट किया कि टिकट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वीकार्य नहीं होंगे! टिकट बेचने के लिए निर्धारित की गई वेबसाइट भी क्रेश हो गई, या कर दी गई! मुद्दा ये है कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री देश में कैशलेस इकोनॉमी पर जोर दे रहे हैं, दूसरी तरह क्रिकेट एसोसिएशन ही सरकार की मंशा को पलीता लगा रही है। ये वो अहम् सवाल है जो दर्शाता है कि बड़े-बड़े खेल संगठन ही सरकार का साथ नहीं दे रहे, तो जनता से कैसे उम्मीद की जा रही है?      
   नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस इकोनॉमी को आगे बढ़ाने का झंडा बुलंद करने की कोशिश की थी। कैशलेस से उनका आशय था कि लोग अपने बटुवे में कम पैसे रखें और सारा लेन-देन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम या अपने डेबिट कार्ड करें। सपना अच्छा है और सपने देखने में कोई बुराई भी नहीं है! लेकिन, क्या भारतीय परिवेश में कैशलेस इकोनॉमी इतनी जल्दी संभव है? इससे भी बड़ा सवाल ये है कि क्या सरकार के सारे घटक और व्यवस्थाएं इसके लिए तैयार हैं? इन दोनों सवालों का एक ही जवाब सामने आता है 'नहीं!' जिस देश में खेलों के टिकट कैश में बेचने की मुनादी पिटती हो! पेट्रोल पम्पों पर डेबिट कार्ड से पेमेंट करने वालों को इंकार कर दिया जाता हो! अधिकांश दुकानों पर कार्ड स्वेपिंग मशीनें नहीं हों, वहाँ कैशलेस ट्रान्जेशन कैसे संभव है? 
  इसी से जुड़ा मुद्दा ये भी है कि जब बैंकों ने एटीएम से ट्रांजेशन की लिमिट तय कर दी हो, तो लोग क्या करेंगे? उनके पास यही रास्ता है कि जहाँ तक संभव हो, कैश निकालकर जेब में भर लिया जाए और सारा काम उसी से चलाया जाए! अभी भारतीय अर्थव्यवस्था में मात्र 2 फीसदी डिजिटल भुगतान होता है, जिसे आगे बढ़ाने में काफी समय लग जाएगा। देश में इंटरनेट के संजाल को और व्यापक स्तर पर फैलाने की जरूरत है। दूर-दराज के क्षेत्र अभी भी इंटरनेट की अद्भुत बाजीगरी से वाकिफ नहीं है। 4जी के ज़माने में भी अन्य देशों की तुलना में इंटरनेट की गति बहुत धीमी है। आज भी दस लाख की आबादी पर 850 कार्ड स्वेपिंग मशीनें ही हों, तो ऐसे सपने देखे ही क्यों जाएँ? 
  कैशलेस इकोनॉमी में पड़ा पेंच है कि आम जनता इसकी प्रक्रिया को समझे और सरकार इस व्यवस्था के लिए वो सारे उपाय करे जो जरुरी हों! उसके बाद जनता को जागृत किया जाए कि वो अपने बटुवे का वजन हल्का करे। क्योंकि, जो देश सदियों से सारा कामकाज कैश से चलाता रहा हो, वहाँ रातों-रात व्यवस्था और लोगों का मानस बदल देना आसान नहीं है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 55 फीसदी लोगों के पास ही डेबिट कार्ड है। ऐसे में सारे लोग कैशलेस ट्रान्जेशन कैसे कर पाएंगे? जिन लोगों के पास डेबिट कार्ड हैं, उनमें से सिर्फ 7-8 फीसदी लोग है जो नेट-बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। बाकी लोग तो अपने डेबिट कार्ड का उपयोग सिर्फ एटीएम से पैसे निकालने के लिए करते है। सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (यानी 500 रुपए प्रति महीने आय वाले) गुजर-बसर करने वालों के बैंक खाते तो खुलवा दिए, पर बैंकों ने उन्हें डेबिट कार्ड नहीं दिए! क्योंकि, वे न्यूनतम बैलेंस की शर्त पूरी नहीं करते!  
  देश के कुछ ग्रामीण इलाके तो ऐसे हैं, जहाँ दूर दूर तक बैंको का ही पता नहीं! इनके लिए सरकार पास क्या इंतजाम हैं? जब तक देश की सौ फीसदी आबादी के बैंक खाते नहीं हो जाते और वे नेट-बैंकिंग नहीं सीख जाते, इस तरह के सपने देखना भी अपने आपको धोखे में रखने जैसा है! साथ ही ग्रामीण इलाके के लोगों को कैशलेस व्यवस्था के लिए मानसिक रूप से शिक्षित भी करना होगा। ऐसा नहीं किया गया तो हमारे यहाँ ऐसे 'साइबर-लुटेरों' की कमी नहीं है, जो लोगों की नासमझी और अज्ञानता का फ़ायदा उठाकर उनकी सारी जमापूंजी उड़ा सकते हैं। आज जब हमारे यहाँ टेलीफोन पर लोगों को भरमाकर उनके बैंक अकाउंट नम्बर पूछकर सरेआम धोखाधड़ी होने लगी है तो एटीएम का पासवर्ड पता करके तो कुछ भी हो सकता है।    
  भारत में 2014 में कैश और जीडीपी का अनुपात 12.42% था, जबकि चीन में ये 9.47% और ब्राजील में 4% था। हमारे देश में नकदी का बहुत ज्यादा महत्व है और अभी भी हमारे देश में अधिकांश लेन-देन नकदी में ही होता है। भारत जैसे देश को कैशलेश इकोनॉमी में तब्दील करने में अभी ढेरों बाधाएं हैं, जैसे इंटरनेट का ख़राब नेटवर्क, वित्तीय तथा डिजिटल साक्षरता की कमी और साईबर सुरक्षा की अपर्याप्त सुविधा। यहाँ छोटे-छोटे विक्रेता हैं, जिनके पास इलेक्ट्रानिक पेमेंट लेने की व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता! अधिकांश ग्राहकों के पास स्मार्टफोन न होने के कारण वो इंटरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग और डिजिटल वैलेट्स का उपयोग करने में सक्षम नहीं होते। अधिकतर लोग अभी कैशलेस लेन-देन को भी ठीक से नहीं समझते! 
 अधिकांश आनलाईन ग्राहकों को ये पता ही नहीं होता है कि यदि उनके साथ कुछ धोखाधड़ी हो जाए तो वो कहाँ शिकायत करें! सरकार को पहले इन समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए। डिजिटल व्यापार करने वाली कंपनियों के लिए स्पष्ट नियम-कानून, ग्राहकों के धन की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय और तीव्र शिकायत निवारण प्रणाली के बिना डिजिटल इंडिया का सपना पूरा नहीं हो सकता है| इसके अतिरिक्त डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन चार्ज न लगाना और कैशलेस ट्रांजैक्शन पर कर में छूट देने जैसे उपायों द्वारा डिजिटल पेमेंट को लोकप्रिय बनाया जा सकता है। 
----------------------------------------------------------------------

Sunday 17 September 2017

इसे कंगना की बगावत कहेंगे या एटीट्यूट?


- एकता शर्मा 
  कंगना रनौत इन दिनों फिर चर्चा में है। अपनी नई फिल्म 'सिमरन' से कहीं ज्यादा अपनी साफगोई और हिम्मत के लिए। कंगना के बारे में कहा जा सकता है कि वो बॉलीवुड की सबसे बड़ी बगावती है। यदि उसे किसी से नाराजी है, तो वो उसे जाहिर करने में जरा भी देर नहीं करती! लेकिन, कंगना को अपनी इस पहचान से भी शिकायत नहीं! वो साफ़ कहती हैं कि लोग मुझे लड़ाकू, बागी और न जाने क्या-क्या समझते और कहते हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं अपना हक हांसिल करने में यकीन रखती हूँ। फिर वो हक़ मुझे लड़कर ही क्यों न हांसिल करना पड़े! कंगना के विवादों की लिस्ट भी काफी लम्बी है। ऋतिक, राकेश रोशन, आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन के अलावा उनकी अपनी फिल्म ‘सिमरन’ के लेखक अपूर्व असरानी के साथ भी उनका विवाद हो चुका है।
   कुछ दिनों पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के साथ हुए अपने झगड़े पर काफी कुछ बोला। कंगना ने कहा कि मैं चाहती हूँ कि ऋतिक और उनके पापा राकेश रोशन को मेरी इमेज खराब करने के लिए इसी मंच पर आकर माफी मांगनी चाहिए। कंगना ने यहाँ तक कहा कि ऋतिक के कारण वो बहुत ज्यादा परेशान हुईं! कई रातें रोती रही और उसने बहुत बुरी स्थितियां गुजारी हैं। ऋतिक ने फर्जी तरीके से उसके नाम पर जो मेल लीक किए, उसे आज भी लोग ढूंढकर नेट पर पढ़ते हैं। इस सबके लिए ऋतिक को माफी मांगनी चाहिए। इसे कंगना की हिम्मत ही मानना चाहिए कि उन्होंने साफ़ कहा कि वो ऋतिक से शादी करना चाहती थीं। दोनों के बीच शादी की बात भी हुई थी। ऋतिक ने भी पत्नी से तलाक़ के बाद शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में पहचानने से भी इंकार कर दिया!  
  कंगना की ये खूबी भी है कि वो अपनी आदतों को स्वीकारती भी है, उनसे बचती नहीं! हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा भी है कि मेरी जिंदगी के जैसे भी हालात रहे हैं, वो सब सोचकर मैं खुद चौंक जाती हूँ कि ये सब क्या हो गया? ऐसा नहीं है कि मुझे डर नहीं लगता। जब इतने सारे लोग अकेली लड़की के खिलाफ इकट्ठा हो जाते हैं, तब मुझे डर भी लगता है। लेकिन, फिर उनका सामना करने के अलावा मेरे पास कोई और विकल्प नहीं होता। ऐसा नहीं है कि मैं पीछे हट जाऊं, तो ये लोग पीछे हट जाएंगे। जब आप पर इतने लोग अटैक कर रहे हैं, जो आपको जीने नहीं देना चाहते। अगर आप भी इन गलत लोगों में मिल जाएंगे और जैसा वे चाहते हैं, वही करने लगेंगे तो आप भी गलत हो जाएंगे। इसलिए चाहे आप आगे बढ़ पाएं या नहीं! आपका सफर यहीं खत्म हो जाए, इससे फर्क नहीं पड़ता। फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उनके साथ नहीं मिलें, जो गलत हैं।
   कंगना रनौत मानती है कि वो अपनी फिल्मों का हीरो भी है और हीरोइन भी! इसे कंगना का एटीट्यूट कहें या अतिआत्मविश्वास! जो भी है, पर कंगना इसे अपने करियर के लिए सही मानती है। शायद यही कारण है कि उसने कई बड़ी-बड़ी फ़िल्में ठुकरा दी! क्योंकि, कंगना का मानना है कि जिस फिल्म में बड़े सितारे होंगे उस फिल्म में हीरोइन के करने के लिए कुछ नहीं होता। भरोसा करें तो कंगना ने पहले सलमान खान के साथ 'सुल्तान' करने से इंकार से इंकार कर दिया था। हाल ही में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ भारी भरकम फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' भी ठुकरा दी। ये कंगना का स्टाइल है, जो उनकी फ़िल्म देखने के बाद महसूस होता है। वास्तव में उनकी फिल्मो में किसी हीरो की ज़रूरत नहीं होती। वे खुद हीरो के टक्कर की हैं। कंगना की फ़िल्में उनके नाम से चलती है। 'क्वीन' से लगाकर 'तनु वेड्स मनु' सीरीज  दोनों फिल्मों में दर्शकों को किसी हीरो की कमी नहीं लगी होगी। 'सिमरन' भी इसी ट्रेंड वाली कंगना की नई फिल्म है, जिसमे शुरू से अंत तक कंगना 'प्रफुल पटेल' बनकर ही नजर आती रहती है।
----------------------------------

Sunday 10 September 2017

दर्शक हंसेगा तभी बॉक्स ऑफिस पर धन बरसेगा!

- एकता शर्मा 

   इस यक्ष प्रश्न का कोई जवाब नहीं कि कौनसी फिल्म चलेगी और कौनसी पिटेगी! लेकिन, जो फ़िल्में हिट हुई यदि उन पर नजर डाली जाए तो एक बात कॉमन है कि जिस फिल्म में दर्शक फुलटाइम मजे लेता है, वही फिल्म चलती है। यही कारण है कि फिल्म की रिलीज के पहले शो के बाद थिएटर से बाहर निकलते दर्शकों के कमेंट और चेहरे के भाव देखकर ही पता लगा लिया जाता है कि फिल्म का भविष्य क्या होगा! पिछली कुछ हिट हुई फिल्मों को याद किया जाए तो अधिकांश फ़िल्में वास्तव में 'कुछ अलग' थीं। यानी वो रूटीन की प्रेम कथाओं और बदले की भावना वाली कहानियों के मसाले से नहीं बनी थीं। आगे भी वही फ़िल्में दर्शकों की पसंद बनेंगी जिसमें मनोरंजन का भरपूर मसाला होगा।    
  पिछले दिनों 'हिंदी मीडियम' खूब चली। इसलिए कि इसका विषय नया था और फिल्म ने दर्शकों को सोचने का मौका नहीं दिया। एक पब्लिक स्कूल में एडमिशन को लेकर जो कहानी गढ़ी गई थी, वो दर्शकों के गले उतर गई। कुछ ऐसी ही बात 'बरेली की बरफी' में भी थी। एक अनबिकी किताब से शुरू हुई ये फिल्म कई मोड़ से गुजरती है। ख़ास बात ये थी कि दर्शक इसमें इतना बंध जाता है कि फिल्म के अलावा कुछ सोच ही नहीं पाता। 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' जैसे विषय पर फिल्म बनकर हिट हो जाना भी कम आश्चर्य की बात नहीं है। इस क्रम में इसी हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'पोस्‍टर बॉयज' भी है, जिसे पसंद किया गया। ये फिल्म नसबंदी की कहानी पर आधारित है। पिछले हफ्ते आई 'शुभ मंगल सावधान'  का विषय तो अजब ही है। 'मेल परफॉर्मेंस एनजाइटी' जैसे बेहद अलग विषय पर बनी इस फिल्म ने भी दर्शकों को सीट से हिलने नहीं दिया। 
  पिछले कुछ हफ्तों में रिलीज हुई फिल्मों में कॉमेडी फ़िल्में ज्यादा आई। ये कॉमेडी फिल्‍में ही हैं जो दर्शकों को खींचने में सफल हो रही हैं। इसका कारण है कि दर्शक हल्‍की-फुल्‍की मनोरंजक फिल्‍में देखना हमेशा पसंद करते हैं। अपनी निजी परेशान‍ियों, कामधाम के टेंशन, ट्रैफिक की परेशान, महंगाई जैसी समस्याओं को भुलाने के लिए फिल्‍म अच्‍छा इलाज है। बॉलीवुड में हिट मसाला फिल्‍मों का फार्मूला, एक आइटम डांस, एक्‍शन, कॉमेडी और बड़े सितारे किसी भी फिल्म को हिट करने के लिए पर्याप्त मसाला है। लेकिन, जिस कॉमेडी सिचुएशन के साथ देसी तड़का लगा हो वो फिल्‍म हिट फार्मूला बन जाती है। 
  सनी और बॉबी देओल ब्रदर्स के साथ श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पोस्‍टर बॉयज' ने भी देखने वालों के पैसे वसूल करवाए। सनी, बॉबी के साथ श्रेयस तलपड़े की तिकड़ी ने बेहतरीन कॉमेडी फिल्‍म परोसने की कोशिश की जो मनोरंजक है। धर्मेंद्र के दोनों बेटों ने अपने पापा धर्मेंद्र के साथ है 'यमला पगला दीवाना' में भी कॉमेडी करने की कोशिश की थी, सफल भी हुए। लेकिन, 'पोस्‍टर बॉयज' को अच्‍छे कमेंट मिल रहे हैं। टॉयलेट : एक प्रेमकथा, बरेली की बरफी, शुभमंगल सावधान के बाद 'पोस्टर बॉयज' ने साबित कर दिया कि फिल्म का बड़ा बजट कभी दर्शकों को आकर्षित नहीं करता। दर्शकों को तो बस तीन घंटे का भरपूर मनोरंजन चाहिए जो इन फिल्मों ने थाली भरकर परोसा। बदले में दर्शकों ने फिल्मकार को मालामाल कर दिया।  
----------------------------------------------------------------------
Attachments area

Sunday 3 September 2017

हीरो मुगालते दूर कर देती है एक फ्लॉप

- एकता शर्मा 

   इस साल को बड़ी-बड़ी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के लिए भी शायद याद किया जाएगा। साल के 8 महीने बीत चुके हैं, पर बड़ी फिल्मों के हिट होने का दौर ही नजर नहीं आया। काबिल और बाहुबली-2 जैसी गिनी चुनी फ़िल्में रही, जो बड़े बजट की होने के बावजूद हिट हुई! जबकि, रंगून, राब्ता, सरकार-3, मशीन, मेरी प्यारी बिंदू, हैरी मेट सेजल, जग्गा जासूस, मेरी प्यारी बिंदू और ट्यूबलाइट जैसी बड़े बजट की फिल्मों ने पानी तक नहीं माँगा! इस साल अब्बास मुस्तान की फिल्म 'मशीन' को भी बड़ी फ्लॉप में गिना जाएगा। जबकि, अब्बास-मुस्तान के खाते में रेस और बाज़ीगर जैसी सुपर हिट शानदार फिल्में दी है। लेकिन, अब्बास अपने बेटे मुस्तफा को बॉलीवुड में ठीक से लांच नहीं कर सके। लगभग 35 करोड़ की ये फिल्म महज़ 3 करोड़ ही कमा सकी। दरअसल, अब यह मान लिया गया है कि फिल्म बनाना बिजनेस हैं। पैसा निवेश करके हिट फ़िल्में बनाकर मुनाफा कमाया जा सकता हैं। लेकिन, यहाँ तबाही का इतिहास भी बहुत पुराना है।  
  ऐसा शायद कोई अभिनेता नहीं है जिसने जीवन में फ्लॉप ला स्वाद न चखा हो! राज कपूर, दिलीप कुमार और राजेंद्र कुमार से लगाकर अमिताभ बच्चन तक के जीवन में ऐसे कई दौर आ चुके हैं। अमिताभ के संघर्ष के दौर में कई फ़िल्में फ्लॉप हुई। सात हिन्दुस्तानी, सौदागर, बंसी-बिरजू जैसी करीब पाँच फ़िल्में एक के बाद एक धराशाही हुई। लेकिन, इसके बाद वे सफल अभिनेता बनकर उभरे। उन्होंने लगातार हिट फिल्में दीं! पर, एक दौर ऐसा भी आया कि उनकी फ़िल्में फिर से नकार दी गई! सूर्यवंशम, लाल बादशाह, खुदा गवाह जैसे कई नाम इस लिस्ट में हैं। इनमें अजूबा, रामगोपाल वर्मा के शोले और सरकार-3 जैसी फ़िल्में भी है जो महाफ्लाप हुई। 
    बॉलीवुड में फिल्मों के बिजनेस को आंकने के लिए सामान्य तौर पर छह कैटेगरी है। एवरेज, हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर, फ्लॉप और डिजास्टर यानी सुपर फ्लॉप। डिजास्टर से आशय है कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक और जुड़े अन्य लोगों पर आपदा जैसा पहाड़ टूटता है। बीते वक़्त में राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर', सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी 'रूप की रानी चोरों का राजा', शाहरुख़ खान और करीना कपूर की फिल्म 'अशोका' के अलावा हाल ही में कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को इसी श्रेणी में माना जाता है।         
  फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने का अपना ही फार्मूला है जो पूरी तरह दर्शकों  और नापसंद से जुड़ा है। 'रोजा' जैसी हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक मणिरत्नम ने जब अभिषेक बच्चन पर 'रावण' में दांव लगाया, तब उन्हें बिल्कुल अहसास नहीं था उनके हाथ असफलता लगने वाली है। यदि इसी साल की बात की जाए तो ईद पर हमेशा हिट देने वाले सलमान खान को बार इस बार दर्शकों ने 'ट्यूबलाइट' के लिए ईदी नहीं दी! खुद को रोमांटिक नायक समझने वाले शाहरुख़ खान भी 'हैरी मेट सेजल' में पिटा गए। ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। फ़िल्में भी आती रहेंगी और फ्लॉप भी होती रहेंगी।     
-------------------------------------------