Sunday 8 April 2018

आमिर, अंबानी और 'महाभारत' का इंतजार!


-  एकता शर्मा 

   अंबानी सिर्फ देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन का नाम नहीं, बल्कि आज एक स्थापित 'ब्रांड' है। वे जो भी करते हैं, वो मीडिया में बड़ी खबर बन जाती है। हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की सगाई हीरों के बड़े व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हुई! सगाई के बाद मुकेश अंबानी ने मुंबई में अपने भव्य घर 'एंटिला' में ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां थीं। क्योंकि, अंबानी का गेस्ट बनना किसी सेलिब्रिटी बनने जैसा सम्मान है। इस ग्रैंड पार्टी में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची। केटरीना कैफ, जॉन अब्राहम, करण जौहर, जहीर खान, सागरिका घटगे और किरण राव समेत कई सितारे इस जश्न का हिस्सा बनें।
    ये तो हुई मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की सगाई पार्टी की बात! असल बात ये है कि इन दिनों देश और दुनिया के ये चर्चित कारोबारी सिनेमा जगत में भी ज्यादा रूचि ले रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा तो इस बात की है कि आमिर खान की करीब एक हजार करोड़ में बनने वाली महत्वाकांक्षी फिल्म 'महाभारत' में मुकेश अंबानी पैसा लगा रहे हैं। अभी ये तय नहीं है कि अंबानी इसे 'वायकॉम 18' से प्रोड्यूस करेंगे या फिर इसके लिए नया प्रोडक्शन हाउस खोलेंगे। सिनेमा की दुनिया में किसी एक फिल्म प्रोजेक्ट के लिए ये सबसे बड़ा बजट होगा। यही कारण है कि सभी की नजरें आम‍िर खान के इस नए प्रोजक्‍ट पर लगी हैं।
   अभी फिल्म को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई और न एक्टर्स के बारे में ही कोई अधिकृत जानकारी सामने आई है! जो कुछ है सब कयासों का ही दौर है। लेकिन, सिनेमा की दुनिया में ये सामान्य बात है। यहाँ ख़बरें छुपा-छुपाकर बताई जाती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड के तीनों चर्चित खान होंगे! आम‍िर खान कृष्ण बनेंगे, सलमान खान अर्जुन और कर्ण की भूम‍िका में होंगे शाहरुख खान। शायद अमिताभ बच्चन का नाम भीष्म पितामह के किरदार के लिए सोचा गया है। द्रोपदी के नाम को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है। पर उड़ती खबर है कि विद्या बालन को इसी किरदार की तरह सोचा जा रहा है।
  आमिर खान अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम न तो खुद अकेले करेंगे और न किसी एक को जिम्मेदारी देंगे। इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तर्ज पर बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसमें एक से ज्यादा निर्देशक होंगे! फिल्म भी एक या पाँच सिरीज में बनेगी। पहली सीरीज़ अद्धैत चंदन के निर्देशन में बनेगी, जिन्होंने आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को निर्देशित किया है। एक सिरिज खुद आमिर खान बनाएंगे। आमिर इस पूरी सिरीज को अपने करियर के 10 साल देना चाहते हैं। 'महाभारत' का खाका बहुत कुछ 'बाहुबली' की तरह होगा। जिसमें एक सिरीज की कहानी का अंत दूसरी सिरीज से जुड़ा होगा।
  'महाभारत' ऐसा महाकाव्य है जिसपर कई फ़िल्में और कई टेलीविजन सीरियल बन चुके हैं। बीआर चोपड़ा का सीरियल 'महाभारत' तो छोटे परदे का कालजयी सीरियल है। लेकिन, नए दौर में कोई बड़ी फिल्म 'महाभारत' के कथानक पर नहीं बनी। दुबई में बसे भारतीय कारोबारी बीआर शेट्टी ने भी 'महाभारत' पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उनका बजट भी हज़ार करोड़ के करीब ही है। इस फिल्म का निर्देशन विज्ञापन जगत के विख्यात निर्देशक वीए श्रीकुमार मेनन को सौंपा गया था। इससे मलयाली एक्टर मोहनबाबू भी जुड़े हैं। इस फिल्म की तो शूटिंग भी इसी साल सितंबर में शुरू होना है। पर अभी कुछ भी सामने नहीं आया। लेकिन, यदि आमिर खान इस प्रोजेक्ट पर हैं, तो हज़ार करोड़ लगाने का साहस तो शायद ही अंबानी घराने के अलावा कोई और करे?
--------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment