Sunday 8 April 2018

सलमान अकेले नहीं जिन्होंने जेल की हवा खाई!


- एकता शर्मा 

    सलमान खान को आज फिल्मों की सफलता का हिट-फार्मूला माना जाता है। 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्म को उल्लेख न किया जाए तो पिछले कुछ सालों में सलमान की अधिकांश फिल्मों ने 100 से 300 करोड़ तक का बिजनेस किया है। लेकिन, आजकल सलमान खान का नाम किसी फिल्म की सफलता के लिए नहीं लिया जा रहा, बल्कि काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान को 5 साल की सजा सुनाई गई है और उन्हें एक रात जेल की सलाखों के पीछे भी गुजरना पड़ी! लेकिन, सलमान फ़िल्मी दुनिया के अकेले कलाकार नहीं हैं, जिन्हें किसी मामले में सजा हुई है और जेल की हवा भी खाना पड़ी है। उनसे पहले भी कई कलाकारों को सजा      हुई है। 
   ऐसे सितारों में संजय दत्त का नाम सबसे ज्यादा प्रासंगिक है, जिन्हें अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में लम्बे समय तक जेल जाना पड़ा था। 2013 में उन्हें पांच साल की सजा हुई। पहली बार उन्हें 1993 में गिरफ्तार किया गया था। 1995 में वे जमानत पर बाहर आए। इसके बाद 2006 से 2007 तक वे जेल में रहे। उनकी इस जेल यात्रा से बॉलीवुड को बड़ा घाटा उठाना पड़ा था। 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले शाइनी आहूजा पर उनकी नौकरानी ने ही रेप का आरोप लगाया था। मुंबई की एक अदालत ने उन्हें दोषी पाते हुए 7 साल की सजा सुनाई। शाइनी को जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उस नौकरानी ने केस वापस ले लिया और शाइनी रिहा कर दिया गया। 
 गुजरे ज़माने के अभिनेता फीरोज खान के एक्टर बेटे फरदीन खान को भी ड्रग्स मामले में पकड़ा गया था। फरदीन को 2001 में कोकिन खरीदते हुए पकड़े जाने के बाद जेल जाना पड़ा था। उन पर कोकिन रखने के आरोप भी तय हो गए थे। उन्हें अवैध रूप से ड्रग रखने के आरोप में 5 दिन जेल में रहना पड़ा था। लेकिन, अदालत ने उन्हें उनका पहला अपराध मानते हुए उन्हें राहत दे दी। अदालत के आदेश पर उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया था। फरदीन खान ने 1998 में 'प्रेमअगन' से बॉलीवुड में डेब्यु किया। उन्हें बेस्ट डेब्यु एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। सैफ अली खान भी जेल की बैरक में रह चुके हैं। मुंबई के ताज होटल में सैफ और उनके दोस्तों को होटल में एक एनआरआई व्यक्ति ने शांत रहने के लिए क्या टोका, गुस्से में सैफ ने उसकी पिटाई कर दी थी। उन्हें प्राणघातक हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया
  एक्टर जॉन अब्राहम भी सजा भुगत चुके हैं। 2006 में तेज रफ्तार बाइक से जॉन ने दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने दोषी पाते हुए उन्हें 15 दिन की सजा सुनाई थी। लेकिन, बॉम्बे हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर पर भी एक शार्ट टाइम अभिनेत्री प्रीति जैन ने आरोप लगाया था कि भंडारकर ने फिल्म में रोल देने के वादे के बहाने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए यह कहते हुए बरी कर दिया था कि भंडारकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। पार्श्व गायक अंकित तिवारी ने फिल्म 'आशिकी 2' के गानों से लोकप्रियता पाई थी। अंकित पर कथित रूप से अपनी दोस्त के साथ रेप करने के प्रयास का आरोप लगा। इसके लिए उन्हें 2015 में जेल भी जाना पड़ा था। 
  एक्ट्रेस मोनिका बेदी भी स्मगलिंग के अपराधी अबू सलेम के साथ रिश्तों के लिए जेल जा चुकी हैं। मोनिका को फर्जी दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल में दाखिल होने का भी दोषी पाया गया। उसे ढ़ाई साल जेल में सजा काटनी पड़ी थी। गुजरे वक़्त की फिल्मों की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला को भी बीआर चोपड़ा की शिकायत पर जेल की हवा खाना पड़ी थी। शिकायत थी कि मधुबाला ने पैसे लेकर भी उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था और पैसे भी नहीं लौटाए! सोनाली बेंद्रे भी एक धार्मिक मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं। बाद में जमानत पर उन्हें छुड़ा लिया गया।
------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment