Thursday 31 May 2018

वेब सीरीज के जादू से सिनेमा और टीवी पीछे छूटे!

- एकता शर्मा

  अभी तक मनोरंजन के कुछ ही माध्यम मौजूद थे। दो दृश्य माध्यम सिनेमा और टीवी और एक श्रवण माध्यम यानी रेडियो! करीब तीन दशकों से यही चल रहा था। लेकिन, अब मनोरंजन के एक और माध्यम 'वेब सीरीज' ने ले लिया और बहुत कम समय में इस माध्यम ने एक पूरी पीढ़ी को इसके दायरे में ले लिया। आज युवाओं की पहली पसंद यही वेब सीरीज बन गई है। अभी चार साल भी पूरे नहीं हुए, जब वेब सीरीज जैसा प्रयोग किया गया था और ये इतना सफल रहा कि आज फिल्म और टीवी के बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस भी वेब सीरीज बनाने लगे। 2014 में आई ‘परमानेंट रूममेट’ नाम की वेब सीरीज को लोगों ने पंसद किया था। ये सीरीज आज भी देखी जा रही है। इसे देखने वालों की संख्या 50 मिलियन को पार कर गई। ये सीरीज इतनी हिट हुई कि 2016 में इसका दूसरा सीजन बनाया गया। इसके बाद तो वेब सीरीज की लाइन लग गई. बेक्ड, ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट सीजन-2, पिचर, बैंग बाजा बारात, ट्विस्टेड, ट्विस्टेड-2, गर्ल इन द सिटी और अलीशा जैसी तमाम सीरीज मोबाइल के परदे पर उतर आई। 
   टीवी की महारानी कही जाने वाली एकता कपूर ने तो वेब सीरीज बनाने के लिए एलएलटी-बालाजी  पूरी कंपनी ही खोल ली! विक्रम भट्ट जैसे नामी फिल्मकार भी बड़े परदे का मोह छोड़कर हथेली में समाने वाले परदे की दुनिया के लिए वेब सीरीज बनाने लगे। धीरे-धीरे और भी कई बड़े फिल्मकार इस प्रयोग से जुड़ रहे हैं। जब बड़े फिल्मकारों मोह वेब सीरीज की तरफ लगेगा तो तय है कि उतने ही बड़े कलाकार भी इससे जुड़ेंगे।       
  इसे वेब सीरीज का ही तो क्रेज माना जाना चाहिए कि राजकुमार राव ‘बोस’ नाम की वेब सीरीज के लिए अपना सर मुंडवा लेते हैं। राम गोपाल वर्मा भी अंडरवर्ल्ड की कहानियां सुनाने के लिए इसी रेस में कूदे तो पर चल नहीं सके। फरहान अख्तर और प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी भी एक वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं। 
  इतने कम समय में बेव सीरीज की लोकप्रियता का कारण है इसका कंटेंट! क्योंकि, युवा वर्ग की शिकायत रही है कि आजकल टीवी चैनल्स उनकी पसंद के कार्यक्रम नहीं बना रहे! इसके अलावा वेब सीरीज में समय की कोई पाबंदी नहीं होती! सीरीज का एक एपिसोड 10 से 22 मिनट तक का होता है और एक सीरीज में 8 से 12 तक एपिसोड होते हैं। इसमें कोई सेंसरशिप नहीं होती है. इसलिए सीरीज मेकर अपनी पूरी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। सेंसर न होने से कई सीरीज में एडल्ट कंटेंट और गालियों का जमकर इस्तेमाल होता है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि फोन में ही इसे कहीं भी बैठकर देखा जा सकता हैं। ये सीरीज टीवीएफ प्ले, नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार और ज्यादातर यू-ट्यूब पर आराम से मिल जाती हैं। 
  आज इनका क्रेज पूरे देस युवा पीढ़ी में फैल गया है। अब ये अलग-अलग भाषाओं में भी बन रही हैं। ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट, पिचर, बैंग बाजा बारात, द ट्रिप, गर्ल इन द सिटी, बेक्ड, अलीशा, हैप्पी टू बी सिंगल, नॉट फिट, लेडीज रूम, मैन्स वर्ल्ड, आइशा- ए वर्चुअल गर्लफ्रेंड, लव शॉट्स, तन्हाइयां, ट्विस्टेड सीजन जैसी वेब सीरीज हिंदी के दर्शकों में अपनी पैठ बना रही है। उधर, इंटरनेट और डिजिटल मीडिया के युग में अब बॉलीवुड के बड़े से बड़े एक्टर्स भी फिल्मी पर्दों पर सीमित न रह कर डिजिटल मीडिया का हिस्सा बनने में अपनी रूचि दिखा रहे है.
  ऋतिक रोशन भी जल्द ही वेब-सीरीज में काम करते नजर आएंगे। अमेजन प्राइम ने ऋतिक को वेब-सीरीज में काम करने का प्रस्ताव दिया है। कहा जा रहा है कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है और मेकर्स इस वेब-सीरीज की स्क्रिप्ट को और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। ऋतिक के पास करीब सितंबर या फिर अक्टूबर में ही समय होगा. उस समय ऋतिक इस वेब-सीरीज पर काम शुरू कर सकते हैं। बडे़ पर्दे और छोटे पर्दे के बाद अब बंगाली जासूस ब्योमकेश बक्शी वेब सीरीज में भी जासूसी करते नजर आए। 'सत्यन्वेशी' और 'पाथेर कांटा' नाम की दो कहानियों में ब्योमकेश की प्रतिभा नजर आएगी। ये वेब सीरीज एसवीएफ के डिजिटल प्लेटफार्म होइचोई पर आई है। 
-------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment